वो कोन है जो चला जा रहा है
दूर जा कर भी पास आ रहा है
देखा था उसे २ साल पहले
मगर आज भी अनजान नज़र आ रहा है
काला चस्मा लगाए
बाल लहरा रहा था
देखो वो झुल्फी
भाव खा रहा था
उनकी झुल्फो मैं खोए
हम रुक ना पाए
और अपने बालों पर रोज़ नए- नए शैंपू लगाये
उसके बाल तो भाढे जा रहे थे
मगर जाने क्यूँ
हमारे झडे जा रहे थे
बालों को तो हमने
जाने केसे संभाला
मगर बाकि तो हम मरे जा रह थे
इतने मैं आया भूरे बालों का जमाना
उसके साथ साथ हमने भी कलर लगाने का ठाना
मगर भूरे बालो को भूरी रंगत ना भाई
बीना बात मैं जेब कटवाई
शैंपू का कहर तो वो सह चुके थे
रंग के बाद तो
बाल मेरे अब २-४ ही रह चुके थे .......
Sunday, May 17, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
pichle waale comment ko kuch zyada seriously nahi le liya ... :O
ReplyDeletesach mein gande maarne lagi tu to !! :D
mazaa aa gayaa padh kar !
ReplyDeleteaapkaa swaagat hai !
awesome!!
ReplyDeleteoye u have hidden talent...abhi tk kahan thi??
srzly mast thi...pj ki barsaat ..chaatu..gud..lage raho!!